फरीदाबाद, मई 29 -- पलवल। दोस्तों ने नशा कराकर युवक का मोबाइल लूट लिया और उसका पासवर्ड पूछकर उसके खाते से एक लाख 54 हजार रुपए निकाल लिए। सदर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो नामजद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सदर थाना प्रभारी सुंदरलाल के अनुसार, पिंगौड़ गांव निवासी जगदीश ने दी शिकायत में कहा है कि उसका खाता उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पिगौंड शाखा में है। उसने अपने खाते का मोबाइल से लिंक किया है। आरोप है कि गांव के ही निवासी उसके साथी इमरान व इंद्रजीत ने उसे नशा कराकर उससे उसके मोबाइल फोन का पासवर्ड पूछ लिया और नशा होने पर उसके मोबाइल फोन को उसकी जेब से निकाल कर ले गए। आरोप है कि दोनों ने उसके बैंक खाते से फोन पे-ऐप के माध्यम से अलग-अलग 6-7 अपने निजी व मिलने वालों के खातों में 1 लाख 54 हजार रुपए...