कानपुर, दिसम्बर 5 -- कानपुर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर एआरटीओ प्रवर्तन कहकशां खातून, एसडीएम घाटमपुर अबिचल प्रताप सिंह और एसीपी घाटमपुर कृष्णकांत ने सागर हाईवे पर घाटमपुर में चेकिंग की। ओवरलोड सीमेंट लादे ट्रक के चालक धनंजय को कागजात दिखाने को बोला गया तो वह लड़खड़ाते हुए उतरा। आशंका होने पर उसका ब्रीथ एनालाइजर टेस्ट कराया, जिसमें उसके शरीर में एल्कोहल की मात्रा पाई गई। कहकशां खातून ने उसका ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने के साथ ही ओवरलोड ट्रक को सीज कर दिया। टीम ने रातभर की चेकिंग में 19 वाहन सीज, 67 के चालान की कार्रवाई की। इन सब पर लगभग छह लाख का जुर्माना लगाया गया। कहकशां खातून ने बताया कि चेकिंग में बिना नंबर प्लेट, नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़, टैक्स बकाएदारी, बिना तिरपाल मिनरल्स की लोडिंग, प्रदूषण, शराब पीकर ड्राइवि...