साहिबगंज, जून 24 -- राजमहल, प्रतिनिधि। शहर के वार्ड नंबर 6 कछुआ कोल में मंगलवार की देर शाम मारपीट करने के आरोप में एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने रस्सी से बांध दिया। जानकारी के अनुसार बिहार के मनिहारी (कटिहार)के छोटू महतो(25) को ससुराल वाले सहित मोहल्ले वासियों ने बांधकर रखा। इसकी सूचना मिलते ही थाना के एएसआई विनोद कुमार मौके पर पहुंच बंधक बनाए गए युवक को छुड़ाया। छोटू महतो की पत्नी जूली देवी ने आरोप लगाया कि आठ महीने पहले ही इसके साथ उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद से ही मायके में ही पति के साथ रहता है। कोई काम नहीं करता है । शादी के दो-तीन महीने के बाद से आए दिन यह नशे की हालत में आकर मुझे और मेरे परिवार सहित अन्य लोगों के साथ मारपीट गाली-गलौज रोज करता है। इसे लेकर उनके पटोरी गांव मनिहारी में भी कई बार बैठक हुई है। 10 दिन पहले फिर घर से वापस ल...