कौशाम्बी, दिसम्बर 31 -- मंझनपुर, संवाददाता मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के भद्दुरपुर गांव में नशे में धुत साथियों ने बेरहमी से पिटाई कर एक युवक की हत्या का प्रयास किया। मामले में हत्या की कोशिश का मुकदमा कायम किया गया है। पुलिस सभी चार आरोपियों की तलाश कर रही है। पिटाई से जख्मी युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। भद्दुरपुर निवासी नूर अली ने बताया कि 29 दिसंबर को नशे में धुत साथी उसे गाली-गलौज देने लगे। विरोध करने पर लाठी-डंडा और सरिया से पिटाई की। इससे पीड़ित का सिर फट गया तथा वह वहीं पर बेहोश होकर गिर पड़ा। पीड़ित को मरणासन्न देख आरोपी कहीं भी शिकायत करने पर जानलेवा धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना की जानकारी पाकर पहुंचे परिवार वालों ने पीड़ित को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर वहीं उसका बयान दर्ज किया, साथ ही तहरीर भी ली।...