गुमला, नवम्बर 27 -- गुमला । सदर थाना क्षेत्र के टोटो फोड़ी निवासी 24 वर्षीय सूरज महतो ने गुरुवार दोपहर नशे की हालत में अपने 50 वर्षीय पिता सत्यनारायण महतो पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी सूरज मौके से फरार हो गया।परिजन तुरंत घायल सत्यनारायण को गुमला सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार किया। जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब सत्यनारायण धान लोड करने का काम कर रहे थे। इसी दौरान नशे में धुत सूरज वहां पहुंचा। नशे की हालत देखकर पिता ने उसे डांटा,जिसके बाद सूरज गुस्से में आकर पीछे से सत्यनारायण के पेट पर चाकू से वार कर फरार हो गया। घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...