मोतिहारी, जून 30 -- छौड़ादानो। इंडो नेपाल बॉर्डर सैनिक रोड पर रविवार की शाम रघुनाथपुर गांव से पूरब तीयर नदी पुल के पास नेपाल से शराब पीकर अपने घर लौट रहे एक बाइक चालक ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक का सिर फट गया। वह नशे में धूत था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी पहुंचाया। जहां गंभीर स्थिति देखते डाक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। घायल बाइक चालक की पहचान लखौरा थाना क्षेत्र के पकहीं गांव निवासी संजय राय(30) पिता रामनारायण राय के रूप में की गई है। सूचना मिलने पर घायल के परिजन छौड़ादानो सीएचसी पहुंच गये। जहां से गंभीर स्थिति में एंबुलेंस से लेकर मोतिहारी चले गये हैं। घायल की स्थिति गम्भीर बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...