महाराजगंज, अक्टूबर 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में रोडवेज चालकों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले माह ओवरटेक करते हुए बसों की भिड़ंत के बाद भी कुछ चालक सबक नहीं ले पाए हैं। यातयात पुलिस की जांच में दो रोडवेज चालकों में नशे की पुष्टि हुई। ट्रैफिक पुलिस प्रभारी ने दोनों चालकों पर दस दस हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए उनके लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू करने के लिए सुपुर्द कर दिया। पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल के अनुसार एसपी सोमेंद्र मीना के निर्देश पर यातायात प्रभारी अरुणेंद्र प्रताप सिंह ने रोडवेज बस स्टैंड पर ऑपरेशन कार-ओ-बार के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच की। ब्रिथ एनालाइजर से हुई जांच में दो रोडवेज चालकों के शरीर में अल्कोहल की पुष्टि हुई। दोनों पर दस-दस हजार रुपये का चालान काटा गया और मामले की रिपो...