खीरों (रायबरेली), मई 9 -- यूपी के रायबरेली जिले के मर्दनपुर मजरे धुराई गांव में गुरुवार देर रात दिव्यांग अधेड़ की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। मृतक और हत्या के आरोपी शाम को एक साथ शराब पीने के बाद झगड़ा किए थे। झगड़ा आगामी पंचायत चुनाव में प्रत्याशी के नाम को लेकर हुआ था। मामला बढ़ने पर वारदात को अंजाम दिया गया। मृतक का परिवार कर्नाटक में रहता है। सूचना मिलने पर परिवार के लोग गांव के लिए निकल पड़े हैं। खीरों थाना क्षेत्र के गांव मर्दनपुर मजरे धुराई गांव निवासी महेश कुमार 45 वर्ष घर पर अकेले रहता था। उसकी पत्नी मुन्नी देवी, पुत्र अंकित व राजा और पुत्री सिम्मी कर्नाटक में रहकर कुल्फी आदि बेचते हैं। पुलिस ने बताया कि मृतक महेश लोध और उसके पड़ोसी गोवर्धन के साथ तीन अन्य युवकों ने गुरुवार शाम गांव के बगल में उन्नाव सीमा पर स्थित बसहा पुल के पा...