मोतिहारी, जुलाई 22 -- सिकरहना, निज संवाददाता। शराब के नशे में पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करना तीन लड़कों को भारी पड़ गया। पुलिस ने तीनों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में सोमवार को मोतिहारी भेज दिया। इनमें चिरैया थानान्तर्गत सरौघर निवासी पंकज कुमार, पवन कुमार व दिपु कुमार शामिल है। मामले में पुअनि जयंती कुमारी ने तीनों लड़कों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए कही है कि रविवार की संध्या गश्ती के दौरान ढाका हाई स्कूल के समीप एक बाइक पर तीन लड़के सवार होकर जा रहे थे। उन्हें जब रूकने का इशारा किया गया तो वे तेजी से भागने लगे। तथा रास्ते में बाइक सवार व पैदल चल रहे लोगों को हल्ला कर व हाथ से मारने का इशारा करते हुए जा रहे थे। पीछा करते हुए उन तीनों को अनुमंडलीय अस्पताल के समीप पकड़ लिया गया। पकड़ने के बाद वे पुलिस के साथ गाली गलौज व हा...