औरैया, नवम्बर 11 -- चौकी क्षेत्र के जोहर गांव में पारिवारिक विवाद के दौरान एक पिता ने अपने ही बेटे पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप भी लगाया है। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। जोहर गांव निवासी संजू पुत्र नरेश चंद्र अपने चाचा के घर कुछ पारिवारिक चर्चा कर रहा था। इसी दौरान उसका पिता नरेश पुत्र रामकिशन नशे की हालत में वहां पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने अचानक धारदार हथियार से संजू के सिर पर हमला कर दिया। हमले में सिर पर गहरी चोट लगने से वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। परिजन और आसपास के लोगों की मदद से घायल को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। संजू ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह घटन...