लखनऊ, जनवरी 22 -- मलिहाबाद के खडता गांव में ई-रिक्शा चालक अर्जुन पाल (50) की हत्या में पुलिस ने गुरुवार को उसके दो बेटों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों में एक बालिग और दूसरा नाबालिग है। दोनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि पिता शराब और गांजा पीकर मारते-पीटते थे। विरोध पर मां को भी पीड़ते थे। पिता की प्रताड़ना और हरकतों से त्रस्त होकर हत्या की थी। हत्या को दुर्घटना दर्शाने के लिए शव गांव के बाहर नहर पटरी किनारे पर ले जाकर फेंका और फिर उसके ऊपर ई-रिक्शा पलटा दिया था। पुलिस उपायुक्त ऋषभ रुढवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अर्जुन का बड़ा बेटा रूपलाल और दूसरा बेटा नाबालिग है। रूपलाल ने पूछताछ बताया कि वह सोमवार रात नशे में था। अर्जुन पाल भी नशे में थे। वह गाली-गलौज कर मारपीट कर रहे थी। इस बीच झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान दोनों अर्जुन को ...