गुरुग्राम, सितम्बर 19 -- गुरुग्राम में दबंगई करने का मामला सामने आया है। एक होटल मालिक और उसके बेटे की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। दोनों का कसूर इतना था कि उन्होंने पैक कराए गए खाने के पैसे मांग लिए। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि एक होटल मालिक और उसके बेटे की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी, क्योंकि उन्होंने पैक किए गए खाने के पैसे मांगे थे। यह घटना गुरुवार देर रात उद्योग विहार स्थित एक होटल में हुई। मुख्य आरोपी समेत तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य आरोपी की पहचान डूंडाहेड़ा निवासी अनीश के रूप में हुई है। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, अनीश कथित तौर पर नशे में होटल पहुंचा और कुछ खाने का सामान पैक करने का ऑर्डर दिया। खाना लेने के बाद अनीश बिल चुकाए बिना होटल से जाने लग...