संभल, नवम्बर 8 -- कैला देवी थाना क्षेत्र के लधनपुर गांव में शुक्रवार को सड़क किनारे रखे पराल के ढेर में आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि गांव के ही एक शरारती युवक ने शराब के नशे में पराल के ढेर में आग लगा दी, जिससे अचानक तेज लपटें उठने लगीं और गांव में अफरा-तफरी मच गई। गांव के लोगों ने धुआं और लपटें उठती देख तुरंत दमकल विभाग व पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर दमकल कर्मी और स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लधनपुर निवासी चंद्रकेश पुत्र रामौतार ने मुख्य सड़क किनारे पराल का ढेर रखा हुआ था। शुक्रवार को नशे में धुत एक युवक ने उस पर आग लगा दी, जिससे पराल के ढेर में भीषण आग लग गई। हालांकि दमकल कर्मियों के समय पर पहुंचने से आग फैलने से बच गई, लेकिन किसान का काफी पराल जलकर राख ह...