गुमला, जुलाई 30 -- विशुनपुर। थाना क्षेत्र के होलोंग गांव निवासी 22 वर्षीय मुनेश्वर मुंडा ने सोमवार की रात साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया।जानकारी के अनुसार मुनेश्वर शराब के नशे का आदी है और इसी को लेकर अक्सर उसका पत्नी से विवाद होता रहता था।सोमवार की रात भी वह शराब के नशे में घर लौटा और पत्नी से कहासुनी हो गई। इसके बाद वह कमरे में चला गया और पत्नी की साड़ी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। कुछ देर बाद जब पत्नी कमरे में पहुंची तो उसे फंदे पर झूलते देखा।पत्नी के शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे और मुनेश्वर को फंदे से नीचे उतारा। रात में गांव से बाहर ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण उसे घर में ही रखा गया। मंगलवार की सुबह परिजन उसे गुमला सदर अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां उसका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...