नैनीताल, अक्टूबर 8 -- नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में नशे में धुत एक व्यक्ति ने पत्नी से मारपीट कर दी। स्थिति बिगड़ने पर महिला ने 112 पर कॉल कर पुलिस से मदद मांगी। जानकारी के अनुसार शेरवानी क्षेत्र निवासी सुंदर सिंह बिष्ट मंगलवार रात नशे में घर पहुंचा और पत्नी के साथ झगड़ा करने लगा। विवाद बढ़ने पर उसने पत्नी की पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उसे काबू में कर कोतवाली पहुंचाया, जहां उसने रातभर हंगामा किया। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि सुंदर सिंह बिष्ट के खिलाफ शांतिभंग में चालानी कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...