औरंगाबाद, जून 1 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर थाना क्षेत्र के इस्लामपुर गांव में शराब के नशे में पत्नी से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार, इस्लामपुर निवासी सुनील कुमार यादव पर उसकी पत्नी पूनम देवी ने शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाया। शनिवार को स्थानीय लोगों की सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में सब-इंस्पेक्टर ऐश्वर्या प्रिया पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं। जांच में सुनील के शराब पीने की पुष्टि हुई। पूनम देवी ने बताया कि उनका पति अक्सर नशे में उनके साथ मारपीट करता है। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...