संवाददाता, अप्रैल 26 -- यूपी में अलीगढ़ के खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव अंडला के पास एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि डिफेंस कॉरिडोर स्थित निर्माणाधीन फैक्ट्री प्लांट नंबर पांच में गुरुवार देर रात काम कर रहे पति-पत्नी में गृह क्लेश के चलते मारपीट हो गई। जिसमें पति ने अपनी पत्नी को छत से फेंक दिया जिसके चलते उसकी मौत हो गई। ठेकेदार ने महिला के पति पर छत से फेंक देने का आरोप लगाते हुए पुलिस बुला ली। ठेकेदार की की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार ठेकेदार मंजुल कुमार निवासी गांव भगवंतपुर थाना अकबरपुर जिला कानपुर देहात ने कोतवाली में मजदूर जयपाल सिंह के खिलाफ तहरीर दी है। ठेकेदार का आरोप है कि दंपति में रात में आपस में झगड़ा हुआ था। शोर सुनकर लोग पहुंचे और बीच-बचाव करके दोनों को अलग भी कर द...