कोडरमा, जुलाई 6 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के नारायडीह गांव में घरेलू हिंसा का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां पति द्वारा की गई मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला की पहचान सावित्री कुमारी (उम्र 20 वर्ष) पति ओमवीर कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि ओमवीर कुमार नशे की हालत में घर लौटा और किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद करने लगा। बात इतनी बढ़ गई कि उसने सावित्री कुमारी के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद परिजनों ने घायल महिला को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उच्च चिकित्सा संस्थान में रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...