पीलीभीत, जुलाई 9 -- पीलीभीत। पूरनपुर में तैनात बताए जा रहे एडीओ समाज कल्याण का नशे की हालत में दसवां स्थल के पास वीडियो वायरल हुआ है। पूरे मामले में नाराज सीडीओ ने समाज कल्याण अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है। समाज कल्याण अधिकारी ने टीम को भेज कर एडीओ का मेडिकल कराने के निर्देश दिए हैं।मंगलवार की शाम को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें एक शख्स ईदगाह रेलवे क्रासिंग के पास दसवां स्थल पर विश्राम स्थल पर पड़ा दिखा। नशे में दिख रहे शख्स के बारे में आसपास के लोगों ने जानकारियां लीं। इसके बाद यह जानकारी विकास भवन तक पहुंच गई। कुछ ही देर में एक वीडियो वायरल होने लगा। हालांकि हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो के बाद सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास ने समाज कल्याण अधिकारी चंद्र प्रकाश विश्नोई से पूरे मामले में नाराजगी जाहिर कर रिप...