दिल्ली, सितम्बर 16 -- दिल्ली के धौला कुंआ में BMW से सरकारी कर्मचारी नवजोत सिंह की मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया है। वित्त मंत्रालय में काम करने वाले नवजोत अपनी पत्नी के साथ उस दिन बाइक पर जा रहे थे कि तभी उनके साथ यह हृदय विदारक घटना हो गई। इस घटना की मुख्य आरोपी महिला को कोर्ट ने दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आज उसकी ब्लड रिपोर्ट आई है,जिसमें यह साफ हो गया है कि गगनप्रीत ने शराब नहीं पी थी यानी उसने नशे में यह कांड नहीं किया है।FIR की टाइमिंग पर सवाल, रिपोर्ट में शराब की बात नहीं दिल्ली पुलिस ने आज बताया कि आरोपी गगनप्रीत की ब्लड सैंपल रिपोर्ट में शराब नहीं पाई गई है। उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कल रात ही उसे गिरफ्तार कर दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। आरोपी के वकील विकास पाहवा ने दावा किया है कि इस घटना की प्राथमिक...