बगहा, अक्टूबर 14 -- वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। शराब के नशे में धूत होकर हो हल्ला व हंगामा करते एक युवक को वाल्मीकि नगर पुलिस ने रविवार की देर शाम गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के गोल चौक से आपात सेवा 112 पर कॉल आया कि शराब पी कर एक व्यक्ति हो हल्ला व हंगामा कर रहा है।पीटीसी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गोल चौक पहुंची।जहां शराब के नशे में हो हल्ला व हंगामा करते एक युवक सूरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया। बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में बगहा भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...