सीतामढ़ी, अक्टूबर 29 -- बथनाहा। प्रखंड क्षेत्र के फुलपरासी गांव में नशे में चूर कुछ लोगों ने एक नाश्ता की दुकान पर दो ग्राहकों को मारपीट कर जख्मी कर दिया। दुकानदार द्वारा मना किए जाने पर दुकानदार के स्कार्पियो का शीशा तोड़ा दिया और दोनों जख्मी ग्राहकों का बाइक बुरी तरह तोड़क बगल के तालाब में फेंक दिया। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में स्थानीय ग्रामीण मूकदर्शक बने रहे। पीड़ित दुकानदार फुलपरासी गांव के वार्ड 13 निवासी धर्मेन्द्र महतो ने सहियारा थाना को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाया है। दुकानदार ने बताया कि गांव के ही राम एकबाल राय के पुत्र नीकेश राय ऊर्फ मुक्का राय व विकास राय, सोहन राय के पुत्र रघुनाथ राय, मनीष राय बीते 15 दिनों से नशे की हालत में स्थानीय ग्रामीणों से मारपीट व गाली गलौज कर रहे हैं। जिससे स्थानीय ग्रामीण दहशत में हैं। आवेदन...