रुडकी, सितम्बर 12 -- एक आरोपी शराब के नशे में धुत होकर वाहन चला रहा था। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेने के साथ-साथ उसके वाहन को भी सीज कर दिया गया है। गुरुवार की शाम पुलिस को मंगलौर गंगनहर पुल पर एक वाहन तेज रफ्तार से दौड़ता नजर आया। वाहन चालक के लापरवाह ड्राइविंग से सड़क पर यातायात बाधित हो गया था। पुलिस ने वाहन को सायरन बजाकर रोका। जांच के दौरान चालक शाह आलम निवासी गोपाली देवबंद के मुंह से शराब की तेज गंध आ रही थी। एल्कोमीटर टेस्ट में आरोपी का शराब स्तर सीमा से कहीं अधिक पाया गया। शाह आलम ने पूछताछ में बताया कि वह दोस्तों के साथ शराब पीने के बाद घर लौट रहा था। पुलिस ने आरोपी को तत्काल हिरासत में ले लिया और उसके वाहन को थाने लाकर सीज कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...