बस्ती, जून 16 -- बस्ती। कोतवाली पुलिस ने नशे में धुत होकर मारपीट व छेड़खानी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला ने तहरीर देकर बताया है कि गत नौ जून को आरोपी शराब के नशे में धुत होकर उनके घर पर आया और मारपीट की। उनकी बेटी के साथ छेड़खानी करने लगा। ऐसा करने से मना किया तो अपशब्द कहते हुए जानमाल की धमकी दी। पूरे घर में हंगामा किया। आरोप है कि उनकी बहू को भी आए दिन आरोपी छेड़ता रहता है। कोतवाल राणा डीपी सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी लवकुश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...