नोएडा, नवम्बर 4 -- नोएडा। सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन के पास नशे में धुत स्कूटी सवार ने एक अन्य स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार महिला घायल हो गई। इस मामले में पांच महीने बाद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। फेज-1 थाने में दिल्ली निवासी ज्योत्सना ने शिकायत दी कि इसी साल 28 जून को वह स्कूटी पर सवार होकर सेक्टर-3 से अपने घर जा रही थीं। वह सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचीं तो नशे में सवार स्कूटी सवार ने उनको टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह स्कूटी से नीचे गिर गईं। हादसे में उनकी स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। मोबाइल भी टूट गया। उनको गंभीर चोट भी आई। यही नहीं, हादसे के बाद आरोपी ने गाली-गलौज कर महिला को थप्पड़ मारने का भी प्रयास किया। गनीमत रही कि इतने में लोग एकत्र हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ह...