बहराइच, मई 4 -- शराब उत्पात करता रहा, दूसरे को भी किया लहूलुहान जरवलरोड संवाददाता। नशे में धुत एक शराबी ने उत्पात मचाया। वह दौड़दौड़कर लोगों को दांत काटता रहा। नशे में पान की ढाबली चला रहे युवक को अपने दांत से काट लिया, मांस तक चबा लिया। बीच बचाव करने पहुंचे दूसरे व्यक्ति को भी मारपीट कर घायल दांत से लहूलुहान कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया है। लखनऊ बहराइच मार्ग जरवल ब्लॉक गेट के सामने शराब की दुकान संचालित है। यहां शराबियों का झुंड सुबह से लेकर देर रात्रि तक इकट्ठा रहता है। रविवार दोपहर करीब दो बजे शराब के नशे में एक युवक ने पान दुकान चला रहे हैं जरवल कस्बा निवासी अंकित कुमार पुत्र रामकुमार को अपने दांत से काट कर घायल कर दिया। वह कुछ समझ पाते इस बीच शराबी चिल्लान...