गुरुग्राम, नवम्बर 9 -- हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने निर्देश दिया कि गुरुग्राम के क्लबों, पबों और आहते से शराब पीकर बाहर निकलने वाले व्यक्ति को उसकी कार चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। क्लब संचालकों को ऐसे ग्राहकों को रात में उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए कैब (टैक्सी) की सुविधा मुहैया करानी होगी। डीजीपी ओपी सिंह ने गुरुग्राम में कानून-व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को लेकर शनिवार को कई महत्वपूर्ण और सख्त निर्देश जारी किए। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर रोक के लिए पुलिस और क्लब संचालकों को मिलकर एक नई व्यवस्था बनानी होगी। कैब से घर पहुंचाने की व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए गुरुग्राम के 450 से अधिक क्लबों, आहते और पब को पुलिस द्वारा 168 बीएनएस के तहत नोटिस जारी किए गए हैं। इसके अलावा क्लब में पार्टी के लिए आ...