कानपुर, नवम्बर 15 -- नशे में धुत एक युवती के वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। वीडियो में युवती रोते हुए मदद मांगती नजर आ रही है, साथ ही उसने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उसके साथ गलत काम करने का प्रयास किया। इनकार पर मोबाइल छीन कर पिटाई की। यह वीडियो बर्रा क्षेत्र के जरौली के मिड नाइट होटल के बाहर शुक्रवार रात का है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए 1.41 मिनट के वीडियो में एक युवती कंधे पर बैग टांग कर रोती नजर आ रही है। नशे के चलते ठीक ढंग से खड़ी नहीं हो पा रही है। युवती को रोते देख राहगीरों ने माजरा पूछा तो उसने बताया कि एक सहेली उसे अपने साथ एक होटल लाई थी, जहां उसपर गलत काम करने का दबाव डाला। विरोध पर मारपीट कर मोबाइल छीन लिया। वहीं दूसरे वीडियो में बाइक से कुछ...