अलीगढ़, सितम्बर 24 -- इगलास, संवाददाता। मंगलवार की शाम कस्बा इगलास में उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया जब कोतवाली के सामने ब्लॉक परिसर स्थित पानी की टंकी पर अचानक एक युवक चढ़ गया। युवक की इस हरकत से परिसर और आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोग टंकी पर चढ़े युवक को देखने के लिए उमड़ पड़े। देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। युवक की पहचान वीरेश (28) पुत्र कृष्णपाल निवासी खलपुर, थाना फरीदपुर, जिला बरेली के रूप में हुई है। बताया गया है कि वीरेश अपने साथियों के साथ इगलास क्षेत्र में मजदूरी करने आया था। मंगलवार को दिनभर काम करने के बाद वह अपने साथियों के साथ बैठकर शराब पीने लगा। इसी दौरान किसी बात को लेकर उसका साथियों के साथ विवाद हो गया। विवाद के बाद गुस्से और नशे की हालत में शाम पांच बजे वह अचानक पानी की टंकी पर चढ़ गया और ऊपर...