मेरठ, सितम्बर 7 -- मवाना के मोहल्ला कल्याण सिंह में हुई सनसनीखेज वारदात से खलबली मच गई। एक युवक पर नशा इस कदर हावी हुआ कि उसने ब्लेड से अपनी ही गर्दन रेत ली। चीख पुकार सुनकर जब परिजन कमरे में पहुंचे तो युवक को लहूलुहान देख उनके होश उड़ गए। आननफानन में उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। बताया गया है कि नगर के मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी 37 वर्षीय यूसुफ शुक्रवार देर शाम शराब पीकर घर आया था। नशे की हालत में उसने परिजनों से गालीगलौज की और कमरे में जाकर पहले ब्लेड से अपना हाथ काटा और फिर ब्लेड से अपनी गर्दन रेत दी। चीख सुनकर जब परिजन कमरे में पहुंचे तो यूसुफ लहूलुहान हालत में तड़प रहा था। गंभीर हालत में परिजन उसे लेकर सीएचसी मवाना पहुंचे। गंभीर हालत को देख डॉक्टरों ने उसे...