मेरठ, जून 5 -- मेरठ/रोहटा। थाना क्षेत्र के पूठखास गांव में बुधवार रात नशे में धुत युवक ने सरेआम गोलियां बरसाकर दहशत फैला दी। दो राहगीर गोली लगने से घायल हो गए। आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस की मानें तो आरोपी हत्या के आरोप में जेल जा चुका है और फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहा है। ग्राम पूठखास में मुस्तकीम का परिवार रहता है। बुधवार रात करीब सवा नो बजे मुस्तकीम का बेटा ताजिम नशे में धुत होकर घर पहुंचा। घर में उसकी नोकझोंक हो गई। अचानक वह हाथ में तमंचा लेकर घर से बाहर गया और फायरिंग कर दहशत फैला दी। एक के बाद एक फायर होते देख लोग भागने लगे। वहां से गुजर रहे गांव के ही मोनू पुत्र नाथू बाल्मीकि और उसके दोस्त मोहसीन पुत्र सरफराज गोली लगने से घायल हो गए। ग्रामीणों ने शोर मचाया तो आरोपी ताजिम वहां से भाग निकला। पुलिस मौके पर पहुंची और ...