कन्नौज, नवम्बर 26 -- गुगरापुर, कन्नौज। सिंहपुर गांव में मंगलवार देर रात दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। घर के बाहर अलाव ताप रहे तीन बच्चों पर नशे में धुत युवक ने तेज रफ्तार कार चढ़ा दी। घटना में 14 वर्षीय किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। आरोपी कार छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, देर रात सड़क किनारे रामकेश बाथम की बेटी रामा (14), रामशरण बाथम की बेटी नेमा (16) और देवदत्त का बेटा अतुल (15) अलाव ताप रहे थे। उसी दौरान गांव का ही युवक राजवीर बाथम कार लेकर वहां पहुंचा और अचानक नियंत्रण खो बैठा, जिससे तीनों बच्चे उसकी चपेट में आ गए। टक्कर के बाद आरोपी कार मौके पर छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। हादसे में रामा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल नेमा और अतुल को तत्काल सामुदायिक स्...