हापुड़, नवम्बर 25 -- कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला चाहकमाल निवासी एक व्यक्ति के घर में घुसकर उसके शराबी पुत्र ने जमकर उत्पात मचाया। आरोपी ने घर में रखे सामान को तोड़फोड़ दिया। जिसके बाद पीड़ित ने मौके पर पुलिस बुला ली। जिसके बाद आरोपी पुत्र माता-पिता और भाई को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़ित पिता ने एसपी के आदेश पर आरोपी पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। चाहकमाल निवासी संदीप अग्रवाल ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनक बड़ा पुत्र रितिक अग्रवाल शराब पीने का आदी है। जिस वजह से वह आए दिन उनके साथ गाली-गलौच और मारपीट करता रहता है। इस वजह से उन्होंने अपने बड़े पुत्र रितिक अग्रवाल को उसके नशे की हालत में रहने की वजह से काफी समय पहले उसे बेदखल कर दिया था। उसके बाद से वह बनारस, अहमदाबाद आदि शहरों में रह रहा है। अब लगभग प...