गुमला, सितम्बर 8 -- कामडारा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पकरा रेलवे स्टेशन के निकट बुरुहातू गांव में रविवार की रात करीब 10 बजे नशे में धुत युवक ने 60 वर्षीय वृद्धा पर डंडे से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि घायल वृद्धा हीरामनी तोपनो अपने घर में अकेले रहती हैं। उसका बेटा दिल्ली में रहता है। रविवार देर रात गांव के ही 35 वर्षीय जोसेफ तोपनो उर्फ बगान पहान ने नशे की हालत में उनके घर में घुसकर डंडे से वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से महिला अचेत अवस्था में रातभर घर के बाहर पड़ी रहीं। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने घटना की जानकारी कामडारा पुलिस को दी और आरोपी को पकड़कर सौंप दिया। आरोपी ने स्वीकार किया कि नशे में होने के कारण उसने मारपीट की। घायल महिला को पहले बसिया रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए ग...