मिर्जापुर, अगस्त 26 -- मिर्जापुर, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के फतहां घाट पर नशे में धुत एक युवक ने गंगा में छलांग लगा दिया। पुलिस ने एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर की तलाश कर रही है लेकिन दो दिन बाद भी लापता युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के फतहां की पोखरी मोहल्ला निवासी एक 32 वर्षीय शनिवार की शाम घर से निकला और फतहां घाट पर पहुंचा। स्थानीय लोगों के अनुसार युवक नशे में धुत था। युवक घाट किनारे आया और जय गंगा मईया सबकी रक्षा करें कहते हुए झाड़ फूस की ओर चला गया। झाड़ फूस से युवक ने गंगा में छलांग लगा दी। आस-पास के लोग युवक को बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक युवक गंगा के गहरे पानी में समा गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल शहर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर शहर कोतवाल नीरज पाठक मय हमराही संग मौके पर पहुंचे। उन्होंने एसडीआरएफ टीम ...