मेरठ, दिसम्बर 1 -- रविवार देर शाम मेरठ-करनाल हाईवे पर सरधना की तरफ से आ रहे स्विफ्ट कार चालक ने एसपी फार्म हाउस के सामने अपने आगे चल रही थार गाड़ी को टक्कर मारी। इसके बाद वह गाड़ी दौड़ाता हुआ कंकरखेड़ा की ओर भागा। यहां सरधना चेकपोस्ट के निकट सड़क के बीच बने डिवाइडर में कार से टक्कर मार दी और बाहर निकलकर जमकर हंगामा करने लगा। इस बीच ‌सरधना चेक पोस्ट के पास ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और चेक पोस्ट के अंदर ले गए। नशे में धुत चालक ने यहां भी हंगामा किा। पुलिसकर्मियों ने उसके परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद उसकी पत्नी और उसका मौके पर पहुंचे और युवक को शांत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...