अलीगढ़, जनवरी 14 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के बरौला जाफराबाद में बुधवार को नशे में धुत युवक ने ईंट मारकर पत्नी की सिर फोड़ दिया। शोर मचाने पर राहगीर आ गए। भीड़ ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मध्य प्रदेश के जिला सिमरौली के गांव दहलारा निवासी रमेश बरौला जाफराबाद में झुग्गी झोंपड़ी डालकर परिवार के साथ रहता है। बुधवार की रात वह नशे की हालत में घर पर पहंुच गया। तभी किसी बात को लेकर पत्नी सुशीला से विवाद हो गया। रमेश ने ईंट से सुशीला के सिर पर प्रहार कर दिया। खून से लथपथ वह जमीन पर गिर गई। यह देख राहगीर आ गए। उन्होंने रमेश को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। आरोपी के खिलाफ वैधानिक ...