संवाददाता, सितम्बर 23 -- यूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां शहर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार दोपहर नशे में धुत एक युवक बैराज पुल से गंगा में कूद गया। इससे मौके परहड़कंप मच गया। हालांकि गोताखोरों ने उसको किसी तरह बचा लिया। जब उसे बाहर निकाला तो वहां मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। वहीं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मंगलवार दोपहर गंगा बैराज पर एक युवक अपने साथी के साथ खड़ा था। इसी दौरान वह नशे की हालत में गंगा में कूद गया। सूचना पर गोताखोरों ने मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नशे की हालत में युवक के हंगामा करने पर मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ह...