सीतापुर, जून 19 -- लहरपुर, संवाददाता। शारदा सहायक नहर में एक बीस वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक नशे का आदी थी। महजिदिया पुल के पास बृहस्पतिवार को नगर के मोहल्ला भूलनपुर निवासी आशिक अली पुत्र निसार ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरा पुत्र कासिम (20) नशे का आदी था। नशे की हालत मे वह नहर के किनारे बैठा था। इसी दौरान नहर में गिर कर डूब गया। स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना परिजनों को दी गई परिजनों ने सूचना पुलिस को दी और पानी से निकलकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाएं। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। नगर चौकी प्रभारी विजय शंकर पांडे ने बताया कि परिवार द्वारा पोस्टमार्टम कराए जाने से मना किया गया है। पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया गया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...