बाराबंकी, अप्रैल 18 -- बाराबंकी। बेखौफ दबंग नशे में सफदरगंज में एक सिपाही की बाइक से टकरा गया। इसका विरोध करने पर सिपाही के साथ अभद्रता की और उसकी बाइक को तोड़ दिया। बदोसरायं थाने में तैनात सिपाही ने इस घटना को लेकर सफदरगंज में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सफदरगंज थाने में तहरीर देकर बसोसरायं थाने में तैनात सिपाही अजय कुमार ने तहरीर देकर मुकदमा लिखाया है। जिसमें उसने कहा कि वह दस अप्रैल को बाराबंकी जिला मुख्यालय लसे अपनी बाइक से सफदरगंज होते हुए बदोसरायं जा रहा था। इसी दौरान सफदरगंज चौराहे से करीब तीन सौ मीटर दूर अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने एक नशे में धुत व्यक्ति बाइक के सामने आ गया। बाइक से टकराने के कारण वह गिरकर काफी दूर तक घिसटता चला गया। इस पर जब मैने उससे देखकर चलने की बात कही तो नशे में धुत व्यक्ति और उसका साथी गालिया...