गंगापार, अगस्त 20 -- घूरपुर थाना क्षेत्र के इरादतगंज हाईव स्थित रसगुल्ला बाजार की एक रसगुल्ले की दुकान पर शराब के नशे में धुत युवकों ने जमकर तोड़फोड़ कर दी। उलाहना पर देख लेने की धमकी मिलने पर पीड़ित दुकानदार ने थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। इरादतगंज गांव निवासी हरिश्चंद्र यादव पुत्र लाल जी यादव का यादव रसगुल्ले नाम की दुकान है। इसी रसगुल्ले की दुकान के पीछे ऑटो कार मिस्त्री जावेद का कारखाना है। आरोप है कि जावेद मिस्त्री के यहां काम करने वाले कुछ लड़कों से किसी बात को लेकर मंगलवार की दोपहर हरिश्चंद्र से कहासुनी हो गई थी। इसी से नाराज होकर मिस्त्री के तीन लड़के शाम होते ही रोजाना की तरह शराब पी रसगुल्ले की दुकान के आसपास उपद्रव करने लगे इसी बीच हरिश्चंद दुकान बंद कर घर चले गए। उपद्रव कर रहे युवकों को पिकेट पर तैनात सिप...