गंगापार, जून 21 -- शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के बसहरा उपरहार गांव में गुरुवार रात एक युवक को नशे में धुत कुछ युवकों ने बेरहमी से पीट दिया, जिससे युवक को चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। युवक को प्राथमिक उपचार के बाद एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है। क्षेत्र के ग्राम बसहरा उपरहार निवासी अनिल कुमार सिंह पुत्र मोहनलाल ने बताया कि शुक्रवार रात वह बाजार से अपने घर लौट रहे थे। वह बसहरा बाजार के पास पहुंचे, तभी गांव के ही सनी पुत्र उमेश वा दूधनाथ पुत्र रमेश, जो नशे की हालत में थे, वहां पहुंचे और गालियां देने लगे। विरोध करने पर दोनों ने उस पर अचानक हमला कर दिया और बेरहमी से लात-घूंसों से पीटते हुए चेहरे पर कई वार किए, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। शोर सुनकर मौके पर ...