अलीगढ़, दिसम्बर 2 -- लोधा। थाना क्षेत्र के गांव कीरतपुर निमाना में रविवार देर रात शराब के नशे में धुत तीन युवकों ने ग्रामीणों को गाली-गलौज व अभद्रता करने के साथ गांव में जमकर उत्पात मचाया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची गई। लेकिन जब तक आरोपी फरार हो गए। गांव के ही एक व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव निवासी विनय कुमार द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि गांव के ही धर्मेन्द्र, महेन्द्र व सचिन शराब पीकर गांव में पहुंचे और ब्राह्मण समाज के लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। आरोप है कि युवकों ने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश भी की। स्थिति बिगड़ती देख उन्होंने तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी फरार हो गए। कोतवाल सत्यवीर सिंह ने बत...