मुजफ्फर नगर, अगस्त 6 -- मीरापुर। शराब के नशे में धुत युवकों की कार मीरापुर में दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर मोंटी तिराहे के समीप बने डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। पुलिस ने लोगों की मदद से कार सीधी कराकर यातायात सुचारू कराया। सोमवार की देररात्रि नजीबाबाद की सिद्धबली कालोनी निवासी प्रिंस पुत्र अमर सिंह अपने साथी सैजल चौहान पुत्र कपिल कुमार के साथ थार कार में सवार होकर बिजनौर की तरफ से मीरापुर की तरफ जा रहा था। जैसे ही इनकी कार मीरापुर में दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर मोंटी तिराहे से पहले ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल के सामने पहुंची तो तेज रफ्तार के कारण इनकी अनियंत्रित थार कार डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। कार सवार दोनों युवक उसमें दब गए। कार पलटने से मौके पर जाम की स्थिति बन गई। लोगों ने दोनों युवकों को बाहर निकाला। मौके पर आयी पुलिस ने लोगों की मदद से इनकी कार को स...