अररिया, अक्टूबर 9 -- जोकीहाट, एक संवाददाता जोकीहाट-बहादुरगंज एनएच-327 ई स्थित मंगलवार की देर रात शाम सिलीगुड़ी से आ रहे ट्रक के अनियंत्रित होने से वह जहानपुर चौक से भेभरा चौक तक के कई बाइक व दुकानों को रौंद दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने किसी तरह से ट्रक नियंत्रित करते हुए चालक को पकड़ लिया। इससे आक्रोशित लोगों ने चालक की जमकर पिटाई कर दी। घायल चालक का सदर अस्पताल मं प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गइ। मृत चालक विनोद द्विवेदी उत्तर प्रदेश के कोशीनगर का रहने वाला था। सूचना मिलने पर जोकीहाट थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया। लोगों का आरोप था कि चालक नशे की हालत में था। थानेदार राजीव कुमार झा ने बताया कि चालक खुट्टी चौक से ही ट्रक बेकाबू होकर गुज...