नैनीताल, दिसम्बर 3 -- नैनीताल, संवाददाता। मल्लीताल में नशे में धुत बाप-बेटे ने बुधवार दोपहर महिलाओं से अभद्रता करने का मामला सामने आया है। लोगों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना बुधवार लगभग तीन बजे की है, जब पंत पार्क में कई महिलाएं मौजूद थीं। इस दौरान नशे में धुत दो व्यक्ति महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां कर रहे थे। विरोध करने पर दोनों ने मारपीट शुरू दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई और उनसे पूछताछ की। जांच में पता चला कि दोनों बाप-बेटे हैं, जिनकी पहचान तल्लीताल निवासी हरीश सिंह रावत और नंदन सिंह रावत के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, नशे की हालत में वे कोतवाली में भी हंगामा करते रहे, हालांकि शाम को नशा उतरने पर उन्होंने छोड़ने की गुहार लगाई। एसआई द...