गोड्डा, फरवरी 20 -- गोड्डा। गोड्डा के पोडैयाहाट प्रखंड के मुर्गाबनी रोड पर बुधवार के दोपहर नशे में धुत बाईक सवार ने वर्षीय किशोर को धक्का मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया । घायल बालक की पहचान रेहान के नाम से की गई , जबकि बाईक सवार की पहचान नहीं की जा सकी । इस घटना में बाईक सवार भी गंभीर रूप से घायल है । घायल बालक को प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया है । वहीं घायल बाईक सवार का उपचार सदर अस्पताल मे ही किया जा रहा है । घायल बालक की हालत गंभीर बनी हुई है । प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार बाईक सवार तेज रफतार से बाईक चला रहा था जबकि बालक पैदल सडक से गुजर कर रहा था , इसी बीच बाईक के चपेट में आ गया । वहीं बाईक सवार भी चोटिल होकर सडक पर बेहोश हो गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस पहुंची और एंबुलेंस के सहारे दोनो घायलों को पहले ...