औरंगाबाद, नवम्बर 1 -- गोह थाना क्षेत्र के बाजार बर्मा गांव में शुक्रवार शाम एक नशे में धुत बाइक सवार ने सड़क किनारे पैदल चल रहे एक बुजुर्ग को रौंद दिया। हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बाजार वर्मा निवासी 70 वर्षीय रामकृपाल यादव के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वे एनएच-120 के किनारे अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। परिजनों ने घायल अवस्था में उन्हें गोह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गोह पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि आ...