मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 28 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। सिवाईपट्टी थाना के हरशेर गांव के पास में सोमवार को नशे में धुत बाइक सवार ने बालक सहित दो लोगों को रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पहचान हरशेर गांव के भज्जू प्रसाद (57) और सोढ़ना गांव के रीतिक कुमार (7) के रूप में हुई है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनकी बाइक जब्त कर ली है। मामले में भज्जू के पुत्र मनोज कुमार के बयान पर पुलिस ने नशे में धुत बाइक सवार हरशेर गांव के साहिल कुमार और गुड्डू कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। स्थानीय पैक्स अध्यक्ष सकलदेव प्रसाद ने पुलिस को बताया कि घटना के समय भज्जू प्रसाद व रीतिक बलुआ बाजार से गांव लौट रहे थे। इस दौरान तेज गति से आई बाइक ने दोनों को रौंद दिया। उधर, थानाध्यक्ष त्रिपुरारी ...