सिद्धार्थ, सितम्बर 28 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के पकड़ी चौराहा पर रविवार को एक बाइक सवार युवक को बच्चा चोर समझकर लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। पीआरबी जवानों ने पहुंच कर युवक को ग्रामीणों के आक्रोश से बचाकर युवक व सात वर्षीय बच्चे को बाइक सहित थाने पर ले आई। बांसी थाना क्षेत्र के नरकटहा निवासी गया प्रसाद त्रिपाठी के बेटे आर्यन(7) को उसकी मां किरन त्रिपाठी ने रविवार की सुबह बाल कटवाने के लिए अपने रिश्ते के देवर अवधेश मिश्र के साथ बाइक से नाई की दुकान पर भेजी थी। घर से निकलने के बाद बाइक सवार युवक नशा करने चला गया और नशे की हालत में युवक बच्चे को बाइक पर बैठाकर बांसी से चलकर घूमते घूमते पकड़ी चौराहा पहुंच गया। बाइक पर बैठे बच्चे के आवाज देने व चिल्लाने पर कुछ लोग समझे कि युवक बाइक से बच्चा चुराकर भाग रहा है। लोगों न...